तुम हँसते हो हँसाने को
तुम रोते हो तो रुलाने को ,
तुम रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने को ।
Sorry quotes in hindi
Tum hanste ho hasaane ko
Tum rote ho to rulaane ko
Tum ruth kar to dekho
Mar jayenge tumhe manaane ko
मैंने एक वादा किया है,
माफ़ी मांग तुझे रुसवा किया है,
हर वक़्त रहूँगा तेरे साथ साथ,
अनजाने में तुझको कई दर्द दिया है।
Maine ek wada kiya hai
Maafi maang tujhe ruswa kiya hai
Har waqt rahunga tere saath saath
Anjaane me tujhko kai dard diya hai
धड़कन दिल में समा गए
हर एक पल उनकी याद बिता गए ,
आंसू निकले जब वो याद आ गए,
जान निकल गयी जब वो रूठ गए ‘
message for girlfriend in hindi
Dhadkan dil me sama gaye
Har ek pal unki yaad bita gaye
Aansu nikale jab wo yaad aa gaye
Jaan nikal gayi jab wo ruth gaye
तुम खफा हुए तो कोई ख़ुशी न रही ,
तुम्हारे बिना कोई रौशनी न रही ,
क्या बताये क्या गुजरी है ऐ दोस्त,
जिंदा तो है लेकिन ज़िंदगी न रही ।
Tum khafa hue toh khushi naa rahi
Tumhare bina koi raushani naa rahi
Kya bataaye kya gujari hai ae dost
Jinda toh hai lekin jindagi naa rahi
दर्द औरो को बताने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ गैरो को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त खामखाह कम है इश्क़ के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।
Dard auro ko bataane ki jaroorat kya hai
Apne saath gairo ko rulane ki jaroorat kya hai
Waqt khamkhah kam hai ishq ke liye
Ruthkar waqt gawaane ki jaroorat kya hai
गुस्से में कुछ और भी नमकीन लगते हो,
बस यही देखकर कर तुमको खफा रखा है।
माफी माँगने का मतलब यह नहीं है कि आप गलत हैं और दूसरा व्यक्ति सही है। इसका मतलब है कि आप अपने रिश्ते को अपने अहंकार से अधिक महत्व देते हैं। “मार्क मैथ्यूज
gf maafi quotes
“अगर कोई आपके लिए खेद महसूस नहीं करता है तो किसी के लिए खेद महसूस न करें”क्रिश्चियन उमर ऑर्टिज़
जो आपके साथ अन्याय हुआ है उसे कम से कम करने की कोशिश करने के लिए आप कम से कम कर सकते हैं। ”संहिता बरुआ
कई बार स्वतंत्रता को वापस ले लिया गया है – और हमेशा एक ही खेद के कारण: भय। मौली आइविंस
अपने आप को, और आपकी वर्तमान स्थिति के लिए खेद महसूस करना, न केवल ऊर्जा की बर्बादी है, बल्कि सबसे बुरी आदत जो संभवतः आपके पास हो सकती है। डेल कार्नेगी
मुझे केवल कमजोर लोगों के लिए खेद है। और ज्यादातर मुझे जो पता चला है वह यह है कि कमजोर लोग वही हैं जो नफरत करने वाले हैं। आर। केली
अधिकांश सत्य इतने नग्न हैं कि लोग उनके लिए खेद महसूस करते हैं और उन्हें कवर करते हैं, कम से कम थोड़ा सा। एडवर्ड आर। मुरो
देखा है आज मुझे भी उसने गुस्सैल नज़र से,
पता नहीं आज वो किस-किस से लड़ा है
न तेरी आन कम होती न शान ही घटी होती
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कही होती
खता गर हुई है तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी बात करने में जरूर,
तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।