Navjot singh sidhu shayari in hindi

navjot singh sidhu best shayari

हम सभी आदमी के बच्चे हैं, 
यह बस हमारी त्वचा हैं जो हमें,
भिन्न बनाती हैं

Agar Samundra Shant Ho To
Nausikhiye Bhi Nav Chala Sakate Hain.
Asal Pratibha To Tab Dikhati Hain,
Jab Aap Hazaar Mushkilon Ke Bavjud Jeetate Hain..

अगर समंदर शांत हो तो
नौसीखिए भी नाव चला सकते हैं.
असल प्रतिभा तो तब दिखती है,
जब आप हज़ार मुश्किलों के बावजूद जीतते हैं.

Advertisements

लीडर कमजोरी को ताकत मे तब्दील करता है, 
राह की बाधा को सफलता की सीढ़ी बनाता है,
 और हार को जीत मे तब्दील करता है. 
यही नेत्रित्व है इससे बड़ी कोई लीडरशिप नहीं ।

उसूलों पे आंच आए तो टकराना ज़रूरी है,
और ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना जरूरी है।

जब जोश ही नहीं तो,फिर किस काम की है जवानी

बिना  जोखिम  कुछ  नहीं  मिलता,और  जोखिम  वही  उठाते  हैं  जो,साहसी  होते  हैं.

समस्याएं बच्चों की तरह होती हैं,
जितना समाधान करोगो, उतनी ही बढ़ेगी.
जिस तरह बच्चा बड़ा होकर आपकी मदद करता है,
उसी तरह समस्याएं भी आपको निखारेंगी,
अनुभव देंगी

बिल्ली कभी भी दस्ताना पहनकर,
चूहे नहीं पकड़ती

भारत के लिए सुरंग के अंत में प्रकाश है,
लेकिन वो इसी तरफ आ रही ट्रेन का है.
जो उन्हें कुचल के रख देगी

Anubhav Wo Kanghi Hain,
Jo Zindagi Aapko Tab Deti Hain,
Jab Aap Ganje Ho Jate Hain

अनुभव वो कंघी है
जो ज़िन्दगी आपको तब देती है,
जब आप गंजे हो जाते है

Jis Tarh Bina Achchhe Saaz Ke
Aap Achchhi Dhun Nahi Bana Sakate,
Usi Tarah Bina Achchhi Teem Bnaye,
Aap Safal Bhi Nahi Ho Sakate..

जिस तरह बिना अच्छे साज़ के
आप अच्छी धुन नहीं बना सकते,
उसी तरह बिना अच्छी टीम बनाए
आप सफल भी नहीं हो सकते

Jab Aapaki Koi Alochana Kare To
Ye Hamesha Yaad Rakhana,
Aam Ke Ped Ko Patthar Marate Hain Log,
Neem Ke Ped Ko Koi Patthar Nahi Marata..

जब आपकी कोई आलोचना करे तो
ये हमेशा याद रखना,
आम के पेड़ को पत्थर मारते है लोग
नीम के पेड़ को कोई पत्थर नहीं मारता