स्वास्थ बिमा पर कविता | Health Insurance shayari

Health Insurance shayari

बदलती जीवन शैली बन सकती है बीमारी का बड़ा कारण
देर रात तक काम , खाने की खराब आदतों का जल्द कर लो निवारण

हम करते कोई ना व्यायाम और लेते अत्यधिक तनाव,
संडे में कभी होता हल्का सा जाम और दे देते शरीर को घाव

गलत हैबिट्स ही काफी है सेहतमंद को बीमार करने के लिए, स्वास्थ्य बीमा पर्याप्त हैं इन स्थितियों से सुरक्षित होने के लिए

Advertisements

स्वयं को महत्व देना भी अत्यधिक जरूरी है
हेल्थ इन्शुरन्स बिना जीवन में शान्ति अधूरी है

खुद को सुरक्षित करने की बजाए
हम चीजें इकट्ठा करते और पीते मीठी गाढ़ी चाय

खुद को आखिर में रखने का फैसला करते हैं,
बीमारी आने पर रोना गाना करने से भी नहीं डरते हैं

बिमा पर कविता

घर और कार की मरम्मत बेहद महंगी होती है
, किसी अशुभ दुर्घटना में खुद की मरम्मत किधर होती है ?
खुद को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य बीमा अति जरूरी है। 
यह जीवन एक एक महत्वपूर्ण काम और एक मज़बूरी है

इलाज से बेहतर है परहेज व सावधानी
खाने पिने पर ध्यान दीजिये बनिए थोड़े दानी

चिकित्सा खर्च में मदद के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ले लीजिये ।
थोड़ा कुछ चीज़ों के प्रति अनुशाशन का परिचय खुद को दीजिये

स्वास्थ बिमा पर कविता

गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी लीजिये
कर सालाना स्वास्थ्य जांच कराएं और बच्चो को थोड़ा टाइम दीजिये

जरूरी है कि आप शुरू से ही सावधानी बरतें
अगर चूक हो भी जाए, तो स्वास्थ्य बीमा की रकम भर दे