गुड मॉर्निंग शायरी
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.!
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
kai taaro wali raatei bas bit jaati hai
teri pyaari baatei magar yaad aati hai
teri mulaakaate khusiyaan se hoti hongi jaroor ,
yu hi nahi suraj ki kirane muskura ke aa jaati hai
सुबह सुबह कलियों का खिल जाना
तेरी यादो की गलियों का दिल से मिल जाना
तुमसे मुलाक़ात तो होती नहीं कभी
सूरज की पहली किरण में ही देख लेता हु मै दीवाना
funny good morning shayari in hindi
सुबह सुबह दिल की तन्हाई में तू याद आती है
तेरी मुस्कुराने वाली बातो की जज़्बात बाकी है
सुहानी सुबह रोज आती है आज भी आयी है
पर दिल की हर मुराद तेरे जाने के बाद आती है
सुबह की ठंडी हवा और ताज़े फूलों की महक रहे,
सूरज की किरणों से चिड़ियो की चहक रहे,
हर सुबह जब तुम जागे नींद से
तेरी आँखों में जिंदगी जी लेने की चमक रहे
सुबह शाम तेरा इंतज़ार रहता है ,
हर वक्त तुझसे मिलने को मन बेक़रार रहता है
मेरा दिल सिर्फ तेरे लिए धड़कता है,
क्या दिन क्या रातें तेरी बातो से हर वक़्त प्यार रहता है
Good morning messages in hindi
तेरे यादो के समंदर में गोते लगाती रही,
हमारी बातों की कश्ती
बागीचो में फूल खिले हैं,
आज होगी दिल-ए गुलफाम की मस्ती
हवा में फूलो की महक हो,
किरणों में चिडियों की चहक हो,
जब भी खुलती हमारी पलके,
उन पलकों में खुशियों की झलक हो…..!!!
“Have A Beautiful Day
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको!
सुप्रभात!