तू मिला नहीं हमसे पर आज भी तू मेरे पास हैं, दोस्त हमें तेरी कमी का तो अहसास भी है, दोस्त तो हमारे भी लाखों हैं पर इस जहाँ में, पर तू बड़ा कमीना भी है और बेहद खास भी है|
वो दिल ही क्या वो जो उनसे मिलने की आरजू न करे, तुम्हें भूलकर में जी लूं खुद ही यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर ए दोस्त, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|
dosti shayari 2 lines
खुश्बू की तरह साँसों में हो तुम
लहू की तरह हर अंशों में हो तुम
दोस्ती होती है अनमोल रिश्ता
हजार आमों में अल्फांसो हो तुम
Khusbu ki tarah saanso me ho tum,
Lahoo ki tarah har ansho me ho tum
Dosti hoti hai anmol rishta
Hajaar aamo me alfansho ho tum
Hindi Dosti Shayari
मेरे दोस्त ये ज़िन्दगी इतिहास फिर नहीं दोहराएगी, हर पल और हर मुश्किल मोड़ पर तुम्हें मेरी याद ज़रूर आयेगी| ज़िन्दगी में दोस्तों के साथ गुज़ारे लम्हे हैं गुम, इन्हीं लम्हों को सोच-सोच कर तुम्हारी और मेरी आँख नम हो जायेगी|
एक बात कहूं कि अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल की तरह ही होता है, जिसे हम तोड़ भी नही सकते और उसको अकेला छोड़ भी नही सकते| क्योंकि उस फूल को अगर तोड़ लिया जाय तो वह मुरझा जायेगा, लेकिन अगर उसको छोड़ दिया तो कोई और दूसरा उसे ले जायेगा|
Heart Touching Emotional Shayari
ज़िन्दगी में सारे ग़म क्यू बाँट लेते हैं दोस्त, क्यों आखिर ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त, रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है, फिर भी अपने सारे दुःख क्यू बाँट लेते हैं दोस्त|
जब किसी की दोस्ती सच्ची और मजबूत हो जाती है तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती, फिर वो चाहे दोस्त आपसे कितना भी दूर क्यों न चला जाये, उसे अपने पास लाने की ज़रूरत नही होती वो खुद बी खुद आपके करीब रहता है| हमेशा
Cute I Miss You Quotes
तूने कदर न की मेरी दोस्ती की, तूने दिल को हर बार दुखाया है, फिर भी न जाने क्यों इस दिल में दुआ में हर बार सिर्फ तेरे लिए ही हाथ उठाया है|
जब तुम्हारे साथ बिताया वक़्त मुझे याद आता है, उस वक़्त मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है, दोस्त अगर तुम्हें कोई और मिल जाये तो भूल न जाना हमें, तुमसे ये दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर निभाने के लिए बनाया है|
Friendship Shayari Quotes In Hindi
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ, लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं!
कहते हैं कि आग तो तूफान में भी जल जाती है, फूल भी काँटो में खिल जाते हैं, लेकिन मस्त बहुत होती है वो शाम, जब दोस्त आप जैसे मिल जाते हैं|
Best Shayari For Best friends
हमारे लिए वोही दोस्त सबसे ख़ास होता है, जिसके लिए घरवाले बोलते हैं इसके साथ दिखा तो तेरी टाँगें तोड़ देंगे|
संग रहते-रहते यूँ ही वक़्त निकल जायेगा, तन्हाइयों में होने के बाद कौन कब याद आयेगा| जी लो इस पल को जब हम-तुम साथ हैं यारों, कल का क्या पता वक़्त कहाँ ले कर के जायेगा|
जब दोस्ती के वो पुराने पल मुझे याद आते हैं, मेरी आँखों को आंसुओं से भर जाते हैं| तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे ए दोस्त, दिल मेरा बार-बार येही दुआ करता है|
Hindi Dosti Shayari With Photos
जिंदगी के इस सफर में हम गरीब क्या हुए, वो दोस्त भी हमारा साथ छोड़ गए जो कभी हमारे करीब हुए, जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे, आज वो हमें बीच राह में छोड़ के अनक़रीब हुए।
Best Shayaries To Understand Friendship
सारे रिश्ते जन्म से पहली बन जाते हैं, एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है|
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं, पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता, ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं, पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता, पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है, और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता|
दोस्ती नहीं हैं किसी दौलत की मोहताज, कृष्ण के अलावा कौनसी दौलत थी सुदामा के पास|
जुबान पे उल्फत के फसाने नहीं आते, जो बीत गए फिर से वो ज़माने नहीं आते, दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने के लिए नहीं आते|
Best And Latest Shayari Update In Hindi
ज़िंदगी हमें कई अच्छे दोस्त दे सकती है, लेकिन सच्चे दोस्त हमें अच्छे ज़िंदगी दे सकते हैं|
जाने क्यों आज भी हमें आंख भिगाना नहीं आता,
जाने क्यों आज तक हमें हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही लोगों के साथ, साथ निभाना नहीं आता|
इन्हे भी पढ़ें
मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
हैप्पी बर्थडे शायरी
रोमांटिक शायरी
लव शायरी
Sad Shayari