कोरोना वायरस की वैक्सीन का सबको इंतजार है। हालांकि जब तक वैक्सीन तैयार हो कर सबको नहीं लग जाती, तब तक मास्क ही सबसे कारगर उपाय है। कोरोना के डर के साये में इन सब चीज़ों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंसी के फुहारें भी जारी, जिससे लोग कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। आप भी आनंद लीजिए।
Corona Vaccine Shayari
कबीरा वैक्सीन ढूंढ लिया, धीरज धरो तनिक तुम ।
ट्रायल फायनल चल रहा , वैक्सीन कमिंग सून ।।
कबीरा वैक्सीन ढूंढ लिया, धीरज रखो तनिक तुम ।
ट्रायल फायनल चल रहा , वैक्सीन गेटिंग सून ।।
रहिमन वैक्सीन बन गयी , वैक्सीन के अनेक फायदे और गुण ।
वैक्सीन एक बार लग जाए ,बीत न जाए जुलाई अगस्त और जून ।।
Mask Shayari in hindi
रहिमन घर से जब निकलो , रखो मास्क लगाए ।
ना जाने किस वेश में मिलने कोरोना आए ।।
कबीरा काढा पीजिए, काली मिर्च मिलाय ।
रात दूध हल्दी पीजिये , सुबह पीजिए चाय ।।
छोटा सेनिटाइजर तुलसी, राखिए अपनी जेब ।
न काहूँ सो मांगिये , न काहूँ को देब ।।
Corona Vaccine Shayari in hindi
सूरदास घर मे रहो, ये है सबसे बेस्ट।
जर, जुकाम, सर्दी लगे, तुरंत करा लीजिये टेस्ट ।।
बिस्तर पर लेटे रहो सुबह शाम दिन रात,।
एक तो रोग भयंकर है , ऊपर से बरसात।।
देख कोरोना सालभर में ही
तेरा समाधान ढूंढ निकाला
वैक्सीन लगवाकर भारत में
करेंगे देखो तेरा मुंह काला
कोरोना की मौत की खोज
पूरी हुई वैक्सीन बनाकर
लगवाओ सभी वैक्सीन मिलकर
बिना कोई अफवाह फैलाकर
वैक्सीन लगवाकर आप जनाब
कोरोना को दो उसके पाप का हिसाब
बहुत हुआ इस महामारी का विलाप
अब जायेगा लगाके वैक्सीन की छाप
Corona Vaccine Status in hindi
कोरोना हत्यारे अब तेरा
खात्मा हुआ है एकदम पक्का
वैक्सीन नाम की गुड़िया
लगाएगी तेरी ताकत को चौका छक्का
बहुत हुआ मि. कोरोना
तेरा यह मौत का रिस्क
अब लगवाकर वैक्सीन
करेंगे तेरी हड्डी पइसस
Corona Vaccine whatsapp Status in hindi
जितना जुल्म किया
कोरोना तुमने हम पर
लेगा अब सबका हिसाब
वैक्सीन राजा चुन चुनकर
हुआ कोरोना तेरा ख़त्म दौर
अब वैक्सीन का जहाँ में शोर
नहीं चलेगा तेरा मानवता पे जोर
क्योंकि अच्छाई की होती है भोर
कोरोना वैक्सीन स्टेटस
कोवाक्सिन लगवाओ या कोविशिलङ का इंजेक्शन
जो भी मिल जाए लगवा लो बिना किये सेलेक्शन
Vaccine Shayari
कोरोना चल जल्दी भाग
आ गया देख तेरा दुश्मन
नाम है जिसका वैक्सीन
बता तेरी पुंगी बजाएं या बीन
कोरोना ने फैलाई बहुत दहशत
अब भागकर यहाँ से कर अपनी हिफाजत
वरना वैक्सीन नहीं करेगी तेरी इज्जत
साइंस बता रही यही है तेरी हक़ीक़त
आज तक बनते रहे हैं जो हमारे ज़ामिन
उन से हम हाथ मिलाने से भी महरूम रहे
जगदीश प्रकाश
अजनबी रंग छलकता हो अगर आँखों से
उन से फिर हाथ मिलाने की ज़रूरत क्या है
नदीम गुल्लानी
वक़्त के साथ ‘सदा’ बदले तअल्लुक़ कितने
तब गले मिलते थे अब हाथ मिलाया न गया
सदा अम्बालवी
वो वक़्त का जहाज़ था करता लिहाज़ क्या
मैं दोस्तों से हाथ मिलाने में रह गया
हफ़ीज़ मेरठी
Corona Vaccine fb shayari
बहुत दिया दर्द कोरोना
बेदर्दी तूने जीवन में
अब लेंगे सबका का हिसाब
लगवाके वैक्सीन बदन में
पहन ले कोरोना तू वरमाला
वैक्सीन से करवा रहे तेरी शादी
सब जानते इस जहाँ में
शादी के बाद होती है असल बर्बादी
Vaccine shayari in hindi langauge
कोरोना तुने पीया बहुत खून
अब खून अंदर घुसेगा वैक्सीन
ताकि खूंखार तेरी बजे बीन
बहुत किया तुने माहौल को ग़मगीन
वो कौन था जो हाथ मिला कर निकल गया
बरपा हिसार-ए-जिस्म में कोहराम क्यूँ हुआ
हमदम कशमीरी
मेरी बर्बादी में था हाथ कोई पोशीदा
उस ने जब हाथ मिलाया तो मुझे याद आया
हैरत फ़र्रुख़ाबादी
दुनिया तो हम से हाथ मिलाने को आई थी
हम ने ही एतिबार दोबारा नहीं किया
अंबरीन हसीब अंबर