रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं।
रक्तदान-जीवनदान
रक्तदान एक खुबसूरत एहसास है।
Blood Donation Quotes In Hindi
आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं।
रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं।
जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके।
आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।
आपका रक्तदान लेने वाले को जीवन भर याद रहेगा।

अगर आप मरने के बाद भी जिंदा रहना चाहते हैं तो रक्तदान कीजिए।
युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें।
blood donation par anmol vichar
आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे।
मैं 100 साल जियूँ या ना जियूँ। लेकिन अपने जीवन काल में 100 बार रक्तदान करके हजारों दिलों पर राज जरूर करना चाहूंगा।
दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।
अगर आपके चंद मीठे बोलों से भी किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान ही है।
अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें। यह मौका हाथ से ना जाने दें।
जीवन की रक्षा के लिए रक्त एक तरह का लाल सोना हैं।
आपके रक्तदान से वह रक्त पाने वालो में एक दिन कोई व्यक्ति आपका करीबी रिश्तेदार, मित्र, प्रिय या खुद आप भी हो सकते है।
RAKTDAAN कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिये।

“किसी की जिंदगी बचाने से ज्यादा आंनद और किसी बात में नहीं है।